नहीं रहे बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला, पीएम मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली। अरबपति दिग्गज निवेशक और अकासा एयर के संस्थापक राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। दलाल स्ट्रीट के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज 62 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार, वह मधुमेह और गुर्दे से संबंधित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। झुनझुनवाला को ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया। प्रधानमंत्री ने ट्विट करके लिखा कि वे अदम्य थे… जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वे अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वे भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे।

बता दें कि एक स्व-निर्मित व्यापारी, निवेशक और व्यवसायी, भारत के अपने वॉरेन बफेट एक आयकर अधिकारी के बेटे थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। राकेश झुनझुनवाला अपनी स्टाॅक ट्रेडिंग कंपनी Rare एंटरप्राइजेज मालिक भी थे। टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स जैसे स्टाॅक में बिग बुल ने सबसे ज्यादा निवेश किया था।

एक बार राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि शुरू में 100 डॉलर का निवेश किया था। खास बात यह है कि तब सेंसेक्स इंडेक्स 150 अंक पर था, जो अब 60 हजार के स्तर पर कारोबार कर रहा है। उन्हें भारतीय शेयर बाजार का वाॅरेन बफेट भी कहा जाता था। फोर्ब्स के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की कल संपत्ति 5.8 अरब डाॅलर की थी।