रायपुर में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग का 18 और 19 फरवरी को आयोजन

रायपुर। मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा हैऔर इसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार खेलते हुए नजर आने वाले हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है ।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस लीग में अभिनेता सोनू सूद, रितेश देशमुख, किच्चा सुदीप,बॉबी देओल, वेंकटेश, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, सोहेल खान समेत 150 फ़िल्मी कलाकार शामिल होंगे।इसका आयोजन 18 और 19 फरवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है। इस मैच में हिंदी सिनेमा के अलावा सात क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के सितारे भी मैच खेलेंगे ।
सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने बुधवार रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया।श्रीनिवासन के साथ आए आनंद बिहारी यादव ने बताया कि सी सी एल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें। इनकी टीम बना इन्हें वर्गीकृत कर प्रतियोगी मैच खेले जायेंगे ।
इसका आयोजन पहले हैदराबाद और बेंगलुरु में प्रस्तावित था। बाद में 18 फरवरी के दो मैच रायपुर में कराने की योजना बनी। 19 फरवरी के दो मैच लखनऊ में कराया जाना था। उसे अब रायपुर में ही कराने की जानकारी है। कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी को बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटका बुल्डोजर्स का दोपहर 2.30 से 6.30 तक मैच होगा ।इसके बाद इसी दिन चेन्नई रायन्स बनाम मुंबई हिरोज का मैच शाम 7 से रात 11 बजे तक होगा ।19 फरवरीको केरला स्ट्राइकर बनाम तेलुगु वॉरियर्स का दोपहर 2.30 से शाम 6.30 तक मैच होगा। 19 फरवरी को पंजाब दे शेर बनाम भोजपुरी दबंग का शाम 7 से रात 11 बजे तक मैच होगा ।