Navratri 2022 : सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवमी के दिन दिया ये संदेश

महानवमी पर कंजक पूजन के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाएगा। इस दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है। ज्यादातर लोग नवमी तिथि को मां के नौ स्वरुपों की प्रतीक नौं कन्याओं का पूजन करते हैं और उन्हें भोजन करवाते हैं।

गोरखपुर। आज नवरात्र का नौंवा दिन है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवमी के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया।

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मातृ शक्ति के सम्मान से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है। इसलिए वर्ष में दो बार और मातृ शक्ति के प्रति सर्वोच्च सम्मान व्यक्त करने के लिए लोग इन आयोजनों से जुड़ते हैं। मैं प्रदेश वासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं।

इसके अलावा पूरे देश में धूमधाम और पूरी श्रद्धा के साथ नवमी के दिन विशेष पूजा की जा रही है। प्रयागराज में दशहरे उत्सव के मद्देनज़र पथरचट्टी राम लीला समिति द्वारा भव्य भगवान की चौकियां और झांकियां निकाली गई।