Delhi-NCR : राजधानी में आंधी के साथ बारिश, कई दरख्त हुए धाराशायी

जनपथ, मौलाना आजाद रोड पर कई दरख्त के गिरने की खबर है। दक्षिणी दिल्ली के मोती बाग इलाके में भी कई वृक्ष उखड गए। लाजपत नगर और धौला कुंआं के क्षेत्र में भी यही खबर है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम इस सप्ताह कई रंग दिखाने वाला है।

नई दिल्ली। कई दिनों से गर्मी और सुबह से ही उमस। नतीजा तेज आंधी के साथ बारिश। राजधानी दिल्ली में भारी उमस के बाद आज शाम में जमकर बारिश हुई। बारिश के साथ तेज हवा। कनाॅट प्लेस के इलाके में सडकों के किनारे इस तेज आंधी और हवा में टिक नहीं पाए और कई दरख्त धराशायी हो गई। जनपथ, मौलाना आजाद रोड पर कई दरख्त के गिरने की खबर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के मोती बाग इलाके में भी कई वृक्ष उखड गए। लाजपत नगर और धौला कुंआं के क्षेत्र में भी यही खबर है। कई इलाकों में बारिश के साथ तेज धूल भरी आंधी चल रही है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। तेज आंधी चलने की वजह से कई इलाकों की लाइट चली गई है।

वैसे, मौसम विभाग की ओर से बारिश और तेज हवा का अनुमान पहले ही बताया गया था। मौसम विभाग को अनुमान था कि इस सप्ताह के शुरू में चढ़ते पारे पर ब्रेक लगेगा और इस दौरान मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। आसमान में बादल भी छाए रहेंगे, तेज धूल भरी आंधी भी चलेंगी तो वहीं मौसम विभाग ने बारिश होने का भी अनुमान लगाया था।

अमूमन दिल्ली में गर्मी के मौसम में ऐसी बारिश के दौरान इंडिया गेट के आसपास लोगों की खूब भीड देखी जाती थी, मगर आज नहीं दिखी। कोरोना के कारण कई प्रकार की पाबंदी है।

दूसरे इंडिया गेट पर बीते कुछ दिनों से आम लोगों का आना मना है। संसद भवन से लेकर इंडिया गेट तक सेंट्ल विस्टा का निर्माण कार्य जारी है। जगह-जगह खुदाई हुई पडी है। बेरिकेट लगे हुए हैं। सडकों पर सुरक्षाकर्मी इस निर्माण स्थल की ओर जाने की अनुमति नहीं देते हैं।