नवरात्रि के दौरान पथराव, अब एक्शन मोड में दिख रही है गुजरात पुलिस

गांधीनगर। खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव की घटना हुई। मामले में 6 लोग घायल हुए हैं। खेड़ा के DSP राजेश गढ़िया ने कहा, “उंधेला गांव में बीती रात नवरात्रि समारोह के दौरान आरिफ और जहीर नाम के 2 लोगों के नेतृत्व में एक गुट के द्वारा कुछ अव्यवस्था की गई।” बाद में उनके द्वारा पथराव किया गया जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं। सभी अभियुक्तों की पहचान की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गांव के मुखिया ने गांव के बीचोबीच गरबा कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसके पास ही एक मंदिर और एक मस्जिद है. कार्यक्रम में महिलाएं और पुरुष भाग ले रहे थे, तभी दूसरे समुदाय का एक समूह मौके पर पहुंचा और उन्हें रुकने के लिए कहा। इसके बाद समूह ने पथराव किया जिसमें छह लोग घायल हो गए।