पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार,विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देने वाले कांग्रेस के नेता राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज कोर्ट में पेश भी किया गया.कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को मध्यप्रदेश के दमोह के हट्टा से सुबह करीब 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया है.कांग्रेस नेता का कल एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हुआ था जिसमें वो कहते नज़र आ रहे थे की संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो.

राजा पटेरिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह कह रहे थे की मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो.कांग्रेस नेता के इस बयान पर काफी बवाल मचा था जिसके बाद राजा पटेरिया ने अपनी सफाई भी दी थी और यह कहा था की हत्या मतलब हार था। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.बता दे कांग्रेस नेता को अब उनकी खुदकी पार्टी के तरफ से भी शो कॉज नोटिस भेजा गया है जिसमे यह लिखा हुआ है की 12 दिसम्बर 2022 को आपने पवई जिला पन्ना में हुई कांग्रेस की बैठक में प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक एवं निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया है। आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है ।अतः आप तीन दिवस में जवाब देवे क्यों न आपको कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया जाए।