नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का सौंवां जन्मदिन है। उन्होंने सुबह सुबह उनसे आशीष लिया। यह तस्वीर सोशल मीडिया के तमाम मंचों पर छाई हुई है। अधिकतर देशवासी माता जी को अपनी ओर से भी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी मां हीराबेन मोदी से उनके जन्मदिन पर गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। हीराबेन मोदी आज अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं।
Took blessings of my mother today as she enters her 100th year… pic.twitter.com/lTEVGcyzdX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है। मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।
मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है।
मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं। https://t.co/4YHk1a59RD
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022