Corona Update, बॉलीवुड के शहंशाह के घर भी पहुंचा कोरोना, सुरक्षित हैं अमिताभ बच्चन

कोरोना का कहर देश में है। सच है। पर आप मजबूत मानसिक रूप से रहें। इस बीमारी को दिमाग पर हावी नहीं होने दें। पॉजिटिव सोच सब बदल सकती है। पता चला है कि बिग बी के घर में कोरोना पहुंच गया है। पर राहत की बात है सुरक्षित हैं अमिताभ बच्चन।

मुंबई। मुंबई में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच खबर आई है कि बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के घर भी कोरेना की दस्तक हो चुकी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि स्वयं अमिताभ बच्चन अभी तक कोरोना से दूर हैं। उनके चाहनेवाले उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए साझा की है। घर में कोविड के हालात से गुजर रहा हूं और (फैन्स से) बाद में संपर्क साधूंगा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की कई फिल्में अभी अंडर प्रोसेस हैं। अमिताभ बच्चन को अभी बटरफ्लाई, झुंड, रनवे और गुड बाय जैसी फिल्मों की शूटिंग पूरी करनी है। इसके अलावा अमिताभ जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम करते नजर आएंगे।

बता दें कि देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं। ओमिक्रोन के 2,135 मरीज़ों में से 828 मरीज ठीक भी हुए हैं। डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि सावधानी ही बचाव है। जब भी आप घर से बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं।