नई दिल्ली। रविवार को सामाजिक संस्था इंद्रप्रस्थ संजीवनी ने प्रधानमंत्री का जन संवाद मन की बात कार्यक्रम नारायणा में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया। कैंप में 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन एवं बड़ों को बूस्टर डोज लगाई गई। सैकड़ों लोगों ने कैंप में आकर बूस्टर डोज लगवाई। कैंप में बूस्टर डोज में कोवैक्सीन, कोविडशील्ड एवं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कौरबी वैक्स लगाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कही है। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने बताया कि यह कार्यक्रम नई दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय एवं रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली सेंट्रल के सहयोग से आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी के पुत्र श्री जयंत आडवाणी, दिल्ली के पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्री जयप्रकाश जेपी एवं भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नारायणा मंडल अध्यक्ष श्री ललित रावत भी उपस्थित थे।
सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर व राष्ट्रीय ध्वज प्रतीक चिह्न देकर किया गया। इस मौके पर संस्था की महासचिव श्रीमती रश्मि मल्होत्रा ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ दिया। रोटरी क्लब से श्री संजय अग्रवाल, डॉ गणेश के मनी, इंद्रप्रस्थ संजीवनी से उपाध्यक्ष श्री बलवीर सिंह, बलजिंदर सिंह, सह सचिव नसीम अख्तर, पवन अरोड़ा, अभिषेक अनल, राहुल शर्मा, विक्की चौबे आदि उपस्थित रहे।