नई दिल्ली। हाल के दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है। यदि केरल को छोड़ दिया जाए तो हर जगह संक्रमण बेहद कम है। इसके बीच ही सोमवार से कई राज्यों ने अपने शासकीय क्षेत्र में स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है।
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के कुछ स्कूल कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के साथ छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को खुल गए। पहले दिन अनुपस्थिति कम है, लेकिन बच्चे उत्साहित दिखे। गोरखपुर में आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। एक छात्रा ने बताया, “स्कूल आकर और दोस्तों से मिलकर अच्छा लग रहा है।” लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज के प्रधानाचार्य ए मोरास ने बताया, “हम 26 अगस्त से स्कूल खोलने की योजना बना रहे हैं।” ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्य आश्रिता दास ने बताया कि अभी स्कूल नहीं खोला गया है।
पटना में आज से 1 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल खुल गए हैं। एक शिक्षक ने बताया, ”लगभग 1.5 साल बाद स्कूल खुला है। बच्चों और शिक्षकों में बहुत खुशी और उत्साह है। सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। बच्चों को मास्क भी दिया जा रहा है।”
विजयवाड़ा में आज से 10वीं और 7वीं कक्षा के स्कूल खुले। सरकारी योजना के तहत छात्रों को ज़रूरी सामान बांटा गया। एक शिक्षक ने बताया, “सरकारी योजना के तहत हम सभी छात्रों को पढ़ाई से संबंधित चीज़ें बांट रहे हैं। इससे बच्चों को बाहर से कुछ खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।”
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32,937 नए मामले आए, 35,909 रिकवरी हुईं और 417 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,43,114 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 54,58,57,108 हुआ। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 56.81 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 2.89 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।