देहरादून। यदि इलाज करा रहे कोरोना (COVID19) संक्रमित मरीज केयर सेंटर से भाग जाएं, तो क्या होगा ? न जाने वो कितने को संक्रमित करें ? सोचकर ही मन भारी होता है। आपने सुना है कि कहीं ऐसी घटना हुई ? नहीं सुना हो, तो सुन लें। यह घटना घटी है उत्तराखंड (Utrakhand) में।
असल में, टिहरी गढ़वाल (Tihari Gadhwal) में एक अस्पताल से 20 कोविड मरीज़ बिना बताएं चले गए। उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा (Yukta Mishra)ने बताया, “कल कुछ मरीज़ों को डिस्चार्ज किया जा रहा था। इस दौरान 20 मरीज़ अस्पताल से बिना बताएं चले गए। इनके खिलाफ मेडिकल प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज़ किया गया है।”टिहरी जिले में नरेंद्रनगर के एकमात्र कोविड केयर सेंटर से 20 मरीज फरार हो गए जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया ।
पुलिस ने सभी गायब कोविड-19 मरीजों के खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है । इन मरीजों में से दो उत्तराखंड और 18 मरीज अन्य राज्यों के हैं। अधिकारियों ने यहां रविवार को बताया कि शनिवार देर शाम से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, नरेंद्रनगर से गायब चल रहे 20 मरीजों का अभी तक सुराग नहीं लगा है। उत्तराखंड के दो मरीजों के अलावा गायब मरीजों में से सात राजस्थान, चार-चार उड़ीसा और उत्तर प्रदेश तथा तीन हरियाणा के हैं ।
अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा नीरज राय (Dr Neeraj Rai) ने बताया कि अस्पताल में कोरोनावायरस (COVID19)के 38 भर्ती थे लेकिन मरीजों के गायब होने का पता अस्पताल प्रशासन को शनिवार को देर शाम करीब आठ बजे चला जब मरीजों की देखभाल के लिए डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी वार्डों में पहुंचे।