राहुल की राजनीति ओछी, बरसे डाॅक्टर हर्षवर्धन

भारत में कोरोना के कारण मौत को लेकर काफी बवाल है। इंटरनेशनल मीडिया में भी यह सुर्खियां बनीं। न्यूयार्क टाइम्स का खबर को आधार मानकर राहुल गांधी ने एक ट्विट क्या किया, स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें खूब सुनाया।

नई दिल्ली। कोरोना (COVID19) को लेकर हाल के दिनों में कांग्रेस हमलावर हुई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी गाहे-बेगाहे भी सरकार पर सवाल उठाती है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जमकर सुनाया है और उनकी राजनीति को ओछी बताई है।

डाॅक्टर हर्षवर्धन (Dr Harshwardhan) ने कहा है कि लाशों पर राजनीति, कांग्रेस स्टाइल! पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है। राहुल गांधी जी को दिल्ली से अधिक न्यूयॉर्क पर भरोसा है। लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे।

गौर करने योग्य यह है कि इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने द न्यूयॉर्क टाइम्स (NewYork Times) की एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया था कि नंबर झूठ नहीं बोलते। भारत सरकार बोलती है। विदेशी अखबार की इस खबर में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के कोरोना संबंधित आंकड़ों और असलियत में बहुत अंतर है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल में टूलकिट मामले में दिल्‍ली पुलिस के ट्विटर के कार्यालय में छापेमारी के बाद उन्होंने कहा था कि सत्‍य किसी से डरता नहीं है। कांग्रेस ने ट्व‍िटर से 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि बीते 24 घंटो में देश में कोरोना के 2,08,921 नए केस सामने आए हैं और 4,157 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,71,57,795 पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा 3,11,388 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,95,955 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं।