Sonu Sood : सोनू सूद ने किया आह्वान – जो जरूरत में साथ खड़ा, वही इंसान सबसे बड़ा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 1 मई तक धारा 144 लागू की है। वहीं, अभिनेता सोनू सूद लोगों से चिंता नहीं करने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि आपको परेशानी है, तो हमसे संपर्क करें। हम आपके लिए तैयार हैं।

मुंबई। सोशल मीडिया पर जब सकारात्मक बातें हों, तो लोग भी उसे अच्छा मानते हैं। कई लोगों में आत्मविश्वास जगता है। कोरोना काल में यदि कोई संक्रमित हो गया हो, तो उससे दवा के साथ आत्मविश्वास की जरूरत होती है। नहीं, तो जिंदगी से सांसों की डोर छूट सकती है।

ऐसे में स्वयं कोरोना संक्रमित होने के बाद भी बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों में आत्मविश्वास का संचार कर रहे हैं। सोनू सूद ने सोमवार को अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर लिखा है कि जो जरूरत में साथ खड़ा, वही इंसान सबसे बड़ा ।

उनके इस बात को उनके चाहने वाले काफी लाइक कर रहे हैं। पूरे देश में ऑक्सीजन (Oxygen) को लेकर हाहाकर मचा हुआ था। नेेता इसको लेकर भी राजनीति करने लगे थे। ऐसे में गरीबों के मसीहा अभिनेता सोनू सूद (Blooywood Actor Sonu Sood )ने कहा कि अगर देश की जनता चाहे तो एक दूसरे को social मीडिया के ज़रिए जोड़ कर देश भर के जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, इंजेक्शन सब उपलब्ध कराए जा सकते हैं। कई जानें बचा सकते हैं। बस मान लीजिए आपके हिस्से में कम से कम एक जान बचाना उधार है। अभी नहीं तो कभी नहीं।

बता दें कि पूरे देश में कोरोना (COVID19 in India) संक्रमण काफी तेजी से हो रहा है। जिन लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है, वो त्राहिमाम कर रहे हैं। अपने गांव वापस जाने के लिए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर पहुंचे। एक प्रवासी मज़दूर ने बताया, “यहां काम नहीं है इसलिए मैं अपने गांव जा रहा हूं, काम नहीं है तो हम यहां पर क्या खाएंगे?”

भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हुई। 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है।