Covid Update : कोरोना ने धरा है विकराल रूप

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि छह राज्यों - महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में दर्ज किए नए मामलों में इनका योगदान 80.63 प्रतिशत रहा है।

नई दिल्ली। जिस प्रकार से कोरोना ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया है, उसके आधार पर यह कहने में दिक्कत नहीं है कि होली के रंग में इस बार फिर से बदरंग होने की पूरी संभावना है। बीते साल होली के दौरान ही कोरोना के कारण लोग डरे हुए थे। कुछ दिन बाद सरकार की ओर से लाॅकडाउन लगा दिया गया था। जिस प्रकार से बीते तीन-चार दिनों में कोरोना संक्रमण की संख्या में वृद्धि हुई है, वही डर लोगों को सता रहा है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,515 नए मामले सामने आए हैं। 903 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। गुजरात में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,961 नए मामले सामने आए हैं। 1,405 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। पंजाब में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,700 नए मामले सामने आए हैं। 1,735 लोग डिस्चार्ज हुए और 43 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 35,952 नए मामले सामने आए हैं। 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए और 111 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,523 नए मामले सामने आए हैं। 1,192 लोग डिस्चार्ज हुए और 10 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एम्स में #COVID19 वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और वहां वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से भी बात की। इस दौरान उनके साथ एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि छह राज्यों – महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में दर्ज किए नए मामलों में इनका योगदान 80.63 प्रतिशत रहा है। पिछले 24 घंटों में 53,476 नए मामले सामने आए है।