COVID19 Alert : ऐ भाई जरा संभलकर, कोरोना अभी गया नहीं है…

त्यौहार अभी सही ढंग से आया नहीं है और कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जरूरी काम करना अनिवार्य है, लेकिन बिना काम के भीड़ भाड़ वाले जगह जाने से बचें। आपकी जरा सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। डॉक्टरों की सलाह को नहीं करें नजअंदाज।

नई दिल्ली। आम जनजीवन पटरी पर लौटता दिख रहा है। लोग अपने कामों के लिए घरों से निकल रहे हैं। प्रशासन ने बच्चों के लिए स्कूल भी खोल दिया है। लेकिन, सरकार कह रही है, अभी सावधानी रखनी होगी। कोरोना है, गया नहीं है। जरा सी लारवाही हुई और कोरोना की तीसरी लहर आपको अपने चपेट में लेगी। इसलिए जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह को आप मानते रहें। अपने स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी करते रहें।

जिस प्रकार से बीते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार की ओर से आंकड़े आ रहे हैं, वह अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में भले ही संक्रमण का मामला अभी कम है, लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डर बना हुआ है। सबसे अधिक चिंता सरकार को केरल को लेकर है, जहां रोजाना हजारों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30 नए मामले आए, 33 रिकवरी हुईं। इस दौरान कोविड से किसी की मौत नहीं हुई। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 496 नए मामले आए, 237 लोग डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4,507 नए मामले आए, 5,916 रिकवरी हुईं और 67 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 110 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,25,940 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को आए नए मामलों में 27 मरीज जम्मू संभाग के हैं जबकि 83 संक्रमित कश्मीर संभाग के निवासी हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 57 नए मामले आए हैं जबकि बडगाम जिले में 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में इस समय 1,322 मरीज उपचाराधीन हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक 3,20,208 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केरल में कोरोना वायरस के 26,701 नए मामले आए, 28,900 रिकवरी हुईं और 74 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,117 नए मामले आए, 1,354 रिकवरी हुईं और 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई। तेलंगाना में कोविड-19 के 230 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमशः 6,59,543 और 3,884 हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि यहां अब 5,545 मरीजों का उपचार चल रहा है। ग्रेटर हैदरबाद नगर निगम में संक्रमण के सबसे ज्यादा 72 मामले सामने आए। इसके बाद वारंगल अर्बन में 18 और मेडचल मल्काजगिरि में 17 मामले सामने आए।