COVID19 Impact : तो भारत के साथ आना चाहते हैं पाक प्रधानमंत्री

पाकिस्तानी नेताओं के ये ट्वीट ऐसे वक्त में आए हैं जब भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर संबंधों में सुधार आ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कोविड-19 महामारी की जानलेवा लहर से जूझ रहे भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा, “मानवता के सामने आई इस वैश्विक चुनौती का हमें मिलकर मुकाबला करना चाहिए।”

नई दिल्ली। कोरोना ने लोगों की सोच और व्यवहार को बदल दिया है। जो पाकिस्तान अब तक भारत के खिलाफ किसी भी मौके पर जहर उगलने से बाज नहीं आता था, वह अब कोरोना के जंग में भारत के साथ आना चाहता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (PM of Pakistan) इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार को कोविड-19 महामारी की जानलेवा लहर से जूझ रहे भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा, “मानवता के सामने आई इस वैश्विक चुनौती का हमें मिलकर मुकाबला करना चाहिए।”

प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने एक ट्वीट में कहा: “हमारे पड़ोसी देश और दुनिया में महामारी से पीड़ित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये हमारी प्रार्थनाएं उन तक पहुंचे।” उन्होंने ट्विटर पर कहा, “मैं भारत के लोगों के साथ हमारी एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं जो कोविड-19 के खिलाफ खतरनाक लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें मानवता के सामने आई इस वैश्विक चुनौती का मिलकर मुकाबला करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 (COVID19) संक्रमण, जिसने हमारे क्षेत्र में कहर बरपाया है, की मौजूदा लहर के आलोक में हम भारत के लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हैं। पाकिस्तान के लोगों की ओर से, मैं भारत में प्रभावित परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति प्रकट करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस महामारी से निपटने के वास्ते सहयोग के लिए दक्षेस देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

उनका यह ट्वीट पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shash Mahmood Qureshi) के कोविड-19 (COVID19)के खिलाफ जंग में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त किये जाने के बाद आया। कोविड की व्यापक लहर झेल रहे प्रभावित परिवारों के प्रति कुरैशी ने सहानुभूति भी व्यक्त की। कुरैशी ने कहा कि कोविड-19 संकट यह याद दिलाता है कि मानवीय मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर कदम उठाने की जरूरत है।

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 157 मरीजों की जान चली गयी। साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) में इस महामारी के 5908 नये मामले भी आये। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Choudhary)ने भी भारत के लोगों के प्रति ऐसी ही संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ट्वीट किया, “इस मुश्किल वक्त में हमारी प्रार्थनाएं भारत के साथ हैं, ईश्वर उनके प्रति दयालु रहें और यह मुसीबत का समय जल्द बीत जाए।”