COVID19 in India : क्या कोरोना का आंकड़ा सांप-सीढी जैसा हो गया है ?

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 90 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। हर दिन इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से आंकड़े जारी किए जा रहे हैं। बीते महीने भर के आंकड़ों को देखा जाए तो यह लूडो के सांप-सीढ़ी जैसा लगता है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 84.89 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं।सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.90 प्रतिशत।भारत में वर्तमान में 3,01,442 सक्रिय मामले हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 29,616 नए मामले सामने आए। वर्तमान में रिकवरी दर 97.78 प्रतिशत है,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक। पिछले 24 घंटों के दौरान 28,046 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,28,76,319 मरीज स्वस्थ हुए। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.99 प्रतिशत है; पिछले 92 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.86 प्रतिशत है,पिछले 26 दिनों से 3 प्रतिशत से कम।

पिछले 24 घंटों में 71,04,051 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 84.89 करोड़ (84,89,29,160) के पार पहुंच गया है। इस उपलब्धि को 82,99,312 टीकाकरण सत्रों के जरिये हासिल किया गया है।

वहीं हम राज्यों में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27 नए #COVID19 मामले, 39 रिकवरी और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोविड वैक्सीनेशन का कार्य उत्तर प्रदेश में बड़ी तेज़ी से चल रहा है और प्रदेश 10 करोड़ डोज़ से ज़्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य बन गया है। अब तक 8,15,25,547 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 787 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 775 लोग डिस्चार्ज हुए और 11 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है। कोविड दिशानिर्देशों के साथ 7 अक्टूबर से राज्य में धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा।