COVID19 in Rajasthan : सीएम अशोक गहलोत ने की अपील, फिलहाल शादी टाल दें

शादी-ब्याह का मौसम है। इससे संक्रमण बढने की पूरी संभावना है। अशोक गहलोत ने कहा कि अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड की चिन्ता लगी रहेगी। इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं होगा।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना (COVID19 in Rajasthan) का बुरा हाल है। काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। सामाजिक रस्मों का जोर अभी भी है। शादी-ब्याह का मौसम है। लोग शादियां कर रहे हैं। उसमें अतिथियों का आना हो रहा है। इससे भी संक्रमण बढने की पूरी संभावना है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जनता से अपील की है कि कुछ दिनों के लिए शादियों को टाल दें।

अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस भयावह दूसरी लहर के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं, उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें। उन्होंने कहा कि अभी शादी (Marriage) में खुशियों से अधिक कोविड की चिन्ता लगी रहेगी। इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं होगा।

बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए जन अनुशासन पखवाड़े के तहत तीन मई तक लगी पाबंदियों को और सख्त करते हुए 17 मई सुबह पांच बजे तक महामारी रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा घोषित किया हैं। राजस्थान का यही भीलवाड़ा एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल, जब पूरे देश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे समय में भी भीलवाड़ा 8 हजार मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है।भीलवाड़ा के महात्मा गांधी जिला अस्पताल में 430 बेड हैं, जिनमें से 300 बेड को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। अस्पताल में बेड कम पड़ गए हैं लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई नहीं। अस्पताल के कॉरिडोर तक में मरीज भर्ती हो रहे हैं और उन्हें निर्बाध ऑक्सीजन मिल रही है।