COVID19 Update : शनिवार को कोरोना हुआ 4 लाख के पार

कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने भारत सरकार की मांग पर कई ऐसे ट्वीट को ब्लॉक कर दिया था, जिनमें अस्पताल और चिकित्सा सुविधाओं को लेकर सरकार की आलोचना की गई थी। और अब फेसबुक ने भी ट्विटर के समान कदम उठाया था।

नई दिल्ली। कोरोना (COVID19 )संक्रमण की दूसरी लहर (Second Wave) का सामना कर रहे देश में नए मामलों का आंकड़ा जो अब तक तीन लाख था अब 4 लाख के पार चला गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health & Family welfare) की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 4 लाख से अधिक कोरोना (COVID19) संक्रमण के नए मामले सामने आए और 3500 से अधिक लोगों की जान चली गई। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ।

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 4,01,993 नए मामले आने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,91,64,969 हो गया। वहीं 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है। वहीं देश में अभी कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और इसे मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,047 नए कोविड (COVID19) मामले, 375 मौतें और 25,288 रिकवरी रिपोर्ट की गई; सक्रिय मामले 99,361 हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 11,49,333 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें अबतक कुल 10,33,825 कोरोना से ठीक हुए, एक्टिव केस 99361 और अबतक कुल 16147 लोगों की मौत शामिल है। वहीं दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.69 फीसदी पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना (COVID19 in Delh) के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 99361 है। दिल्ली में होम आईसोलेशन (Home Isolation) में 51,616 रोगियों को रखा गया है।

अदालतें हर रोज किसी न किसी राज्य सरकार से सवाल पूछ रही हैं कि वो इलाज और कोरोना से सुरक्षा प्रदान के लिए क्या कर रही है। अधिकारी व्यवस्था के आगे खुद को लाचार मान रहे हैं। सरकारें हाथ खड़ा कर रही हैं कि उनके पास वैक्सीन (Vaccine) नहीं हैं और कई बार दूसरों के आगे हाथ जोड़ रही हैं कि किसी तरह आक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति हो जाए। इस बीच वैक्सीन और दवाओं की कालाबाजारी करने वाले अपनी पांचों उंगलियां घी में डूबी देख रहे हैं।