लालू की सेहत पर सबकी नजर, समर्थक कर रहे हैं प्रार्थना

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की सेहत बिगडती गई। उन्हें रांची से एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली लाया गया। यहां बीती रात उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती कराया गया। डाॅक्टरों का कहना है कि लालू प्रसाद को ईको (ईसीओ), ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, केयूबीपी और एचआरसीटी समेत कई टेस्ट किए गए थे। सूत्र ने कहा कि निमोनिया को छोड़कर उनकी अन्य परीक्षण रिपोर्ट सामान्य हैं। उन्हें निमोनिया किस हद तक है और फेफड़ों का संक्रमण कैसा है। इसका पता अगले टेस्टों के बाद चलेगा।

इससे पहले लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने पिता की बिगडती हालत की सूचना मिलने पर तुरंत पटना से रांची गए। उनके साथ उनकी मां राबडी देवी और बडे भाई तेजप्रताप भी थे। विशेष अनुमति लेकर सभी ने लालू से मुलाकात की। डाॅक्टरों से पूरी स्थिति जानने के बाद परिवार की ओर से अनुरोध किया गया कि बेहतर इलाज के लिए लालू को दिल्ली में एम्स भेजा जाए।

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोप में लालू कारवास का जीवन बिता रहे हैं। बीते कई महीनों से रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। वह पिछले 29 महीनों से रिम्स के पेइंग वार्ड में रह रहे हैं। पिछले साल 5 अगस्त को कोविड-19 संक्रमण की आशंका के कारण उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले में स्थानांतरित कर दिया गया था।

जैसे ही लालू यादव के समर्थकों के बीच यह खबर गई कि लालू को रांची से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है, लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना करानी शुरू कर दी है। उनके समर्थक बेहतरी के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं।