COVID19 News : कोरोना दवा को लेकर यूपी पुलिस बेहद सतर्क, कर रही है कार्रवाई

नोएडा। उत्तर प्रदेश में कोरोना (COVID19 in Uttar Pradesh) की कई दवाओं की कालाबाजारी की सूचना आ रही है। प्रदेश सरकार और राज्य की पुलिस इसको लेकर कई कार्रवाई कर चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोविड संक्रमण के संदर्भ में टीम-11 के साथ बैठक की।

उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) का कहना है कि कोरोना संबंधी औषधियों की कालाबाजारी को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। अब तक कुल 29 व्यक्ति गिरफ़्तार किए जा चुके है उनके पास से 668 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए। कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जो वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है वह आज रात 8 बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। कल वैक्सीनेशन का कार्य भी पूर्ण रूप से कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार कोविड-19 (COVID19) की स्थिति पर अधिकारियों की बैठक में कहा कि रेमडेसिविर (Remdisiver) जैसी जीवन रक्षक दवाओं का प्रदेश में कोई अभाव नहीं है। हर दिन इसकी आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश को अतिशीघ्र रेमडेसिविर के सवा लाख वायल प्राप्त हो जाएंगे। प्रदेश में उपलब्ध सभी चिकित्सा संसाधनों पर सभी नागरिकों का समान अधिकार है। रेमडेसिविर आदि जीवनरक्षक दवाओं के वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो।

मोनिका भारद्वाज (Monika Bhardwaj), डीसीपी क्राइम ब्रांच, दिल्ली का कहना है कि क्राइम ब्रांच की दो टीमों ने 4 लोगों को गिरफ़्तार किया है। उनके पास कुल 81 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। मामले में जांच जारी है। इसमें दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र तक के लोग शामिल हैं।