नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 4,14,188 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हुई। 3,915 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 हुआ।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू लागू है। उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 मई सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में जनता कर्फ्यू लागू है। मध्य प्रदेश में 15 मई तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। पंजाब में पिछले 24 घंटों में 8,874 नए #COVID19 मामले, 154
मौतें और 5,126 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए; कुल मामले 4,16,350 हो गए जिसमें 66,568 सक्रिय मामले हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 62,194 नए #COVID19 मामले, 63,842 डिस्चार्ज और 853 मौतें दर्ज़ की गई। मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 184 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,147 है जिसमें 1,779 सक्रिय मामले, 5,351 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं। असम में पिछले 24 घंटों में 4,936 नए #COVID19 मामले, 2,976 रिकवरी और 46 मौतें दर्ज़ की गईं। पिछले 24 घंटों में गुजरात में 12,545 नए कोविड मामले, 13,021 डिस्चार्ज और 123 मौतें दर्ज़ की गई।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन लगने की आशंका को देखते हुए हीरा कारीगर अपने गांव चले गए हैं जिससे सूरत में हीरा कारोबारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। एक हीरा कारोबारी ने बताया, “50-60% कारीगर गांव चले गए हैं। लॉकडाउन लगने के डर से कारीगर आने से डर रहे हैं।”