एमके स्टालिन ने ली तमिलनाडु के सीएम पद की शपथ

लंबे अरसे के बाद तमिलनाडु विधानसभा में प्रचंड बहुमत के साथ डीएमके की वापसी हुई है। पार्टी के पितामह कहे जाने वाले एम करूणानिधि के निधन के बाद पार्टी का राज्य में ये पहला चुनाव था। एमके स्टालिन के नेतृत्व में DMK ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 159 सीटों पर जीत दर्ज की है।

चेन्नई। डीएमके प्रमुख एम.के.स्टालिन (MK Stalin) ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। तमिलनाडु (Tamilnadu) के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwali Lal Purohit) ने एम.के.स्टालिन को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के साथ 33 मंत्रियों ने पद की शपथ ग्रहण की।

जीत के बाद DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा था कि ‘मैं इस गठबंधन को चुनाव में भारी जीत दिलाने के लिए तमिलनाडु के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हम धीरे-धीरे अपने विशिष्ट चुनावी वादों को पूरा करेंगे।’

बता दें कि इससे पहले पलानीस्वामी ने अपना और अपने मंत्रिमंडल का त्यागपत्र सोमवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सौंपा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। दो मई को आए नतीजों में डीएमके (DMK) ने तमिलनाडु विधानसभा (Tamilnadu Assembly) की कुल 234 सीटों में से 133 पर कब्जा जमाया है। चुनाव आयोग के फाइनल नतीजों के अनुसार, के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके को सिर्फ 66 सीटें ही मिल सकीं।

मालूम हो कि एमके स्टालिन (MK Stalin) पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। लंबे अरसे के बाद राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ डीएमके की वापसी हुई है। पार्टी के पितामह कहे जाने वाले एम करूणानिधि के निधन के बाद पार्टी का राज्य में ये पहला चुनाव था। एमके स्टालिन के नेतृत्व में DMK ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 159 सीटों पर जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि 68 वर्ष के स्टालिन के पिता करुणानिधि 5 बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। एमके स्टालिन का पूरा नाम मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन है, उनका नाम सोवियत संघ के प्रसिद्ध नेता जोसेफ स्टालिन के नाम पर रखा गया था। स्टालिन अब तक 6 बार विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं।