COVID19 Update : देशभर में आज कोरोना हुआ 3 लाख 60 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,56,182 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,78,27,367 हुआ। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,27,03,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,23,912 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID19) संक्रमण की रफ्तार में तेजी के बीच मंगलवार को 24,149 नये मामले सामने आए वहीं 381 और मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण और मौत के ताजा मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 72 हजार 065 हो गया तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 15,009 हो गयी। रिकवरी दर सोमवार के 35.02 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 32.72 फीसदी रही।

वहीं हम देश की बात करें, तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से जारी आंकडे बताते हैं कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,60,960 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,79,97,267 हुई। 3,293 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,01,187 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 है।

केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से कहा गया है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,56,182 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,78,27,367 हुआ। भारत में कल तक कोरोना (COVID in India) वायरस के लिए कुल 28,27,03,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,23,912 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

बता दें कि कर्नाटक में दो हफ़्ते का लॉकडाउन (LOCKDOWN) लागू होने के बाद बेंगलुरु में प्रवासी मज़दूर अपने गांव वापस जाते दिखे। छोटे जिलों में सरकार की ओर से वेंटिलेटर तो उपलब्ध करा दिया गया लेकिन वह अब तक चालू नहीं हो पाए हैं। हाल यह है कि कवर्धा, बेमेतरा से लेकर बस्तर के आदिवासी बाहुल जिलों में जिन मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत हो रही है।बस्तर जिले के लिए 15 वेंटिलेटर की खरीदी प्रकिया चल रही है। इसके बाद कोविड मरीजों के लिए 34 वेंटिलेटर हो जाएंगे। मुंगेली के रामगढ़ स्थित 100 बिस्तर डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल में 11 वेंटिलेटर हैए जिसमें सभी चालू हैं। 36 आक्सीजन युक्त बेड है।