मौन है प्रशासन लॉकडाउन में खुल रही है दुकाने सरकार के गाइडलाइनो की उड़ रही है धड़ल्ले से धज्जियां…

पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर उचित कार्रवाई हेतु थाने भेज दिया, बताते चलें कि इस बाजार के अंदर बड़े मालवाहक वाहन का दिन में प्रवेश निषेध है। बाबजुद इसके धड़ल्ले से वाहनों के परिचालन के कारण इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।

शासन मौन हो चुकी है जिसके कारण शहर के बिचली गली के दुकानदार मालामाल हो रहे है और गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं मामला है शेखपुरा के बिचली गली माहुरी टोला का जिसमें कपड़ा दुकानदार दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं और सरकार के गाइड लाइनों को अनदेखी भी कर रहे हैं दुकान के अंदर 25 से 30 ग्राहकों को बिठाकर कपड़ा व्यापारी अपना व्यापार कर मोटी रकम कमाने के फिराक में लगे हुए हैं अगर यही हाल रहा तो कोरोनावायरस संक्रमण का चैन तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा मामला सिर्फ शेखपुरा का ही नहीं है बरबीघा में भी व्यापारियों द्वारा मनमानी की जा रही है और धड़ल्ले से दुकानें खोली जा रही है लेकिन प्रशासन चुप्पी साध रखा है शेखपुरा सिंघम एसपी कार्तिकेय शर्मा के पॉजिटिव होने के बाद प्रशासनिक महकमा भी शांत होता दिख रहा है और व्यापारी मालामाल हो रहे हैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन इस लॉकडाउन में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को दुकानदार के साथ-साथ आम जनता भी धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में प्रशासन होते हुए भी भीड़ हटाने में असमर्थ दिख रही है,वही बरबीघा बाजार के पुरानी शहर मुहल्ले में एक ट्रैक्टर का नियंत्रण खोने से बाजार में खड़ी कई गाड़ी छतिग्रस्त हो गया, ट्रैक्टर ने कई दुकानों के आगे रखी सामग्री को भी नुकसान पहुंचाया गली सकरा होने की बजह से पूरा बाजार में जाम की समस्या उतपन्न हो गयी जिसके कारण पूरे बाजार में भीड़ लग गयी वहीं इस घटना में वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए घटना की जानकारी मिलते ही लॉक डाउन नियमो का पालन करवा रहे एएसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में मिशन ओपी पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर उचित कार्रवाई हेतु थाने भेज दिया, बताते चलें कि इस बाजार के अंदर बड़े मालवाहक वाहन का दिन में प्रवेश निषेध है। बाबजुद इसके धड़ल्ले से वाहनों के परिचालन के कारण इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।और पूरे बाजार में जाम की समस्या उतपन्न होती रहती है गौरतलब हो कि यह तो गाड़ी की समस्या है लेकिन इसके बाद भी दुकानदार दुकान के अंदर शटर बन्द कर कई ग्राहकों को बिठा कर व्यापार कर रहे है जिससे कोरोना का चैन और मजबूत होता दिख रहा है जरूरत है कि प्रशासन मामले को संज्ञान में ले और लॉक डाउन नियमो का सही से पालन करबाये नही तो कोरोना से जंग जितना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो जायेगा।वही नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर मनीष कुमार ने बताया है कि सभी जगह नजर रखी जा रही है और दुकानों को बंद कराया जा रहा है बावजूद इसके जो दुकान खुली दिख रही है उसे सील भी करने की प्रक्रिया प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।गौरतलब हो कि बिचली गली लालबाग फाड़ी के समीप इस लॉक डाउन में तीन बाल मजदूरों को भी कड़ी धूप में गिट्टी ढोने का काम करते देखा गया जो प्रशासनिक लापरवाही का पोल खोलता तस्वीर साफ देखा जा सकता है ।