भारत में कोरोना टीकाकरण सबसे तेज, 114 दिन में लगे 17 करोड़ डोज – सुशील कुमार मोदी …

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना पॉजिटिव के बाद एम्स में भर्ती बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का हाल पूछा। उन्होंने फोन कर उपमुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी साझा की।

1. कोरोना के मुफ्त टीकाकरण का अभियान केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर युद्ध स्तर पर चला रही हैं। सब मिल कर आपदा का सामना कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष केवल मनोबल गिराने में लगा है।
पोलियो टीका से कोरोना टीकाकरण की तुलना कर लालू प्रसाद हँसुली के विवाह में खुरपे का गीत गा रहे हैं।
……………………………………….
2. भारत सरकार ने 114 दिन में 17 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगवा कर सबसे तेज टीकाकरण का कीर्तिमान बनाया। ऐसा करने में चीन को 119 दिन और अमेरिका को 115 दिन लगे थे।
इस पर संतुष्ट होने के बजाय लालू प्रसाद खुद अपनी पीठ थपथपाने के लिए 1996-97 की जनता दल सरकार के समय विश्व स्वास्थ्य संगठन की मदद से 12 करोड़ बच्चों के पोलियो टीकाकरण के आँकड़े पेश कर रहे हैं।
……………………………………….
3. पोलियो का टीका बनाने में दुनिया को 50 साल लगे थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर बढते भारत ने एक साल के भीतर कोरोना जैसी अप्रत्याशित महामारी से बचाव के दो स्वदेशी टीके बना लिये।
केंद्र सरकार ने महामारी से निपटने के लिए 2021-22 के आम बजट में 3500 करोड़ का प्रावधान किया। इससे 50 करोड़ लोगों को मुफ्त टीका लगेगा।
………………………………………