COVID19 Update : कई जगह कोरोना कर्फ्यू का दिख रहा है असर, कम हो रहे हैं केस

देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 37,45,237 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.53 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.39 प्रतिशत है।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से पाबंदी लगाई गई है। कहीं लाॅकडाउन तो कहीं कर्फ्यू। पुलिस प्रशासन द्वारा इसका पालन करवाया जा रहा है। कुछेक जगह जनता खुद इसके लिए तत्पर दिखाई दे रही है। इसका असर भी हो रहा है। कुछ क्षेत्रों में कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है।

मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं, लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकले। उत्तर प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,794 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,580 लोग डिस्चार्ज हुए और 74 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में जनता कर्फ्यू लागू है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 9,715 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,324 लोग डिस्चार्ज हुए और 81 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। जबलपुर में एक अस्पताल के संचालक द्वारा मरीजों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया है। जबलपुर ASP ने बताया, “7 तारीख को गुजरात पुलिस गुजरात में पाए गए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में यहां आई थी और एक व्यक्ति को यहां से लेकर गई थी।

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 424 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 87 लोग डिस्चार्ज हुए। केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं, केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5,541 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 168 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।