Earthquake in Assam : पूर्वोतर में भूकंप का झटका, पीएम मोदी ने ली जानकारी

असम में आधे घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी असम के मुख्यमंत्री से बात की और कहा कि हर संभव जरूरत के लिए केंद्र सरकार तैयार है।

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के राज्य असम (Assam) में आज सवेरे भूकंप (Earthquake) का झटका लगा। असम के मुख्यमंत्री सर्वांनद सोनेवाल (Sarbanand Sonewal) पूरी जानकारी ले रहे हैं। अभी तक विशेष जानमाल के क्षति की खबर नहीं है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी असम के मुख्यमंत्री से बात की और कहा कि हर संभव जरूरत के लिए केंद्र सरकार तैयार है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल से बात कर केंद्र की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि बुधवार को सवेरे 7 बजकर 51 मिनट पर असम सहित कुछ इलाकों में भूकंप आया। सोनितपुर (sonitpur) में आज सुबह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद सड़क में दरार आ गई। असम में आधे घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। इनमें सबसे पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप था। इसके बाद 7 बजकर 58 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और इसके बाद 8 बजकर 1 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप के झटके बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल (Sarbanand Sonewal) ने कहा कि असम में तेज़ भूकंप आया। मैं सभी से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं। मैं सभी ज़िलों से अपडेट ले रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में भूकंप को लेकर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की। केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

विशेषज्ञों की ओर से असम के लोगों को सलाह दी गई है कि भूकंप (Earthquake) के वक्त अगर आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें। भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही खुद को सुरक्षित करने के प्रयास करें। भूकंप आने पर अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें। भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।