COVID19 Update : कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,32,730 के पार, क्या रामदेव भी कराएंगे जांच

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 32 हजार के पार हो गई है। कई राज्यों में वृद्धि जारी है। पतंजलि तक कोरोना की पैठ होने की बात हो रही है। कहा जा रहा है कि जरूरत पडने पर स्वामी रामदेव को भी जांच करानी पड सकती है।

नई दिल्ली। कई राज्योें में रोजमर्रा की कामों पर पाबंदी के बावजूद कोरोन संक्रमण लगातार बढ रहा है। दर्जन भर के करीब राज्यों में यह विकराल रूप में है। भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,32,730 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हुई। 2,263 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हुआ। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,44,45,653 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,40,550 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

पुणे में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 9,841 नए मामले सामने आए हैं। 115 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 9,186 लोग डिस्चार्ज हुए।

बताया जा रहा है पतंजलि (Patanjali) में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव (COVID19 Positive) पाए गए हैं। ये लोग बाबा रामदेव के अलग-अलग तीन संस्‍थानों में मिले हैं। तिजारावाला (@ tijarwala) ट्वीटर हैंडल के जरिए दावा किया गया है कि मीडिया में चल रही बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के संस्‍थानों में कोरोना संक्रमितों के मिलने की खबरें गलत हैं। कहा जा रहा है कि पतंजलि के बाहर ही सभी की कोविड जांच की जाती है और यदि कोई पॉजिटिव है तो उसे अंदर एंट्री नहीं दी जाती है।

उत्‍तराखंड में कोरोना (COVID19 in Utrakhand) के मामलों में लगातार बढ़ोत्‍तरी हो रही है। माना जा रहा है कि पतंजलि में कोरोना के मामले मिलने के बाद हरिद्वार के सीएमओ, बाबा रामदेव से कोविड जांच के लिए आग्रह कर सकते हैं।