COVID19 Update : रविवार को फिर डराया कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटों में 18,257 नए कोविड मामले सामने आए, 14,553 रिकवरी और 42 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,28,690 हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का आंख-मिचौली का खेल जारी है। रोजना संक्रमण के आंकड़े में उतार-चढ़ाव है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल भारत के लिए कहा जाता था कि यह टेक्नॉलोजी भारत के लिए नहीं है, लेकिन आज वही भारत इस क्षेत्र में वर्ल्ड लीडर बनकर उभरा है। 2 साल पहले लोग भारत के 100% वैक्सीनेशन आंकड़े को छूने की 5 से 10 साल की गणना करते थे लेकिन आज हम डेढ़ साल में 200 करोड़ वैक्सीनेशन के करीब पहुंचे हैं।

रविवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 18,257 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए है, जो कल (शनिवार) की तुलना में थोड़े कम हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 42 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले एक दिनों में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 14,553 है। शनिवार को भी कोरोना के 18,840 केस सामने आए थे और 43 लोगों की मौत हुई थी।

मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में फिलहाल एक्टिव केस 1 लाख 28 हजार 690 हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.22 फीसदी है। देश में कोरोना रिकवरी केसों की संख्या 4,29,68,533 है। वहीं कोरोना से कुल हुई मौतों का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार 428 है। भारत में कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।