COVID19 Update : संक्रमण में और आई कमी, कई राज्यों में पाबंदी में दी गई छूट

दिल्ली और राजस्थान सरकार ने अपने शासकीय क्षेत्र में छूट दी है। यह छूट सोमवार से प्रभावी है। साथ ही दोनों सरकारों ने कोरोना के लिए जारी दिशा निर्देशों के पालन पर बल दिया है। यदि लोगों ने नियमों को नहीं माना तो दोबारा पाबंदी की चेतावनी भी है।

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में कमी दर्ज की जा रही है। इसका असर रोजमर्रा के कामकाज पर पड़ रहा है। अब लोग काम पर जा रहे हैं। बाजारें खुल रही है। दिल्ली सरकार और राजस्थान सरकार की ओर से रविवार को कई पाबंदियों में छूट दी गई है।

दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने शैक्षिक प्रशिक्षण के लिए स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में 50% क्षमता के साथ ऑडिटोरियम/असेंबली हॉल खोलने की अनुमति दी। फिलहाल दिल्ली में सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, स्पा और अम्यूजमेंट पार्क को खोलने की अनुमति नहीं है। बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल रही हैं।

वहीं, राजस्थान में स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई पाबंदियों के हटाने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमण में गिरावट आई है लेकिन संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए आगे भी सजग रहने और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग मास्क लगाएं और भीड़-भाड़ से दूर रहें। प्रदेश में कोविड संक्रमण का स्तर निरंतर कम होने के दृष्टिगत त्रिस्तरीय जन-अनुशासन दिशा-निर्देश 4.0 के तहत रविवार को वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करते हुए विभिन्न गतिविधियों में अतिरिक्त छूट दी है।इस संबंध में गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है,जो 11 जुलाई प्रातः 5 बजे से लागू होगी। यदि हमने लापरवाही की तो यहां भी दूसरे मुल्कों की तरह तीसरी लहर आ सकती है। पुनः लॉकडाउन इत्यादि कड़े कदम उठाने की नौबत ना आए यह आप सभी के सहयोग से ही संभव हो सकेगा।

रविवार को हम देश में कोरोना के स्थिति की बात करें, तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में रिकवरी रेट अब 97.20% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.25% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 20 दिनों से 3% से कम है। भारत में #COVID19 के 41,506 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,08,37,222 हुई। 895 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,08,040 हो गई है। 41,526 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,99,75,064 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,54,118 है।