COVID19 Update : अब राज्यों में भी हो रही कोविड संक्रमण में कमी

देश में को​विड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 57.16 करोड़ (57,16,71,264) के पार पहुंचा। शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 48.84 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं।

नई दिल्ली। लोगों की सहभागिता से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी देखी जा रही है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से लगतार राज्य सरकार से अपील की जा रही है। राज्य सरकार भी लगातार कोशिश कर रही है।
राज्य प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए, 2 रिकवरी हुईं और कोरोना से 2 मौतें हुईं। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,501 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,697 लोग कोरोना से ठीक हुए और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि पिछले दिनों में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसलिए हमने एक समीक्षा बैठक की। बैठक में इस पर फोकस किया गया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने की जरूरत है। हमारा लक्ष्य है कि 31 अगस्त तक हम वैक्सीन की 100% पहली डोज़ लगा दें।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 33 नए मामले सामने आए और 20 लोग डिस्चार्ज हुए। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,432 नए मामले सामने आए और 1,538 लोग डिस्चार्ज हुए। इस दौरान 27 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। केरल में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 21,116 नए मामले सामने आए और 19,296 लोग डिस्चार्ज हुए। इस दौरान 197 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास का कहना है कि कोरोना संकट आया और केंद्र सरकार असफल हो गई। कोरोना से लोग लड़ रहे थे और केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही थी। ये जन आशीर्वाद यात्रा नहीं है, यह जन धोखा यात्रा है। भाजपा को जन आशीर्वाद यात्रा में कोई समर्थन नहीं मिल रहा है।