Bleach, अरे! ब्लीच से आपका स्किन टोन डार्क भी हो सकता, एप्लिकेशन में बरतें सावधानियां

बेदाग त्वचा के लिए आप ब्लीच लगा रही हैं, तो सिर्फ एप्लिकेशन पर नहीं इससे जुड़ी हर हिदायत, जैसे एक्टिवेटर कितना हो, कितना समय लगाना है, पैच टेस्ट आदि पर खास ध्यान दें। यहां बरता लापरवाह रवैया खतरनाक हो सकता है।

नई दिल्ली। ब्लीच से आप परिचित हैं। पर यह क्या आप कोई भी ब्लीच खरीद लेती हैं। यह गलत तरीका है। जब आप कॉस्मेटिक शॉप में जाएंगी, वहां आपको ब्लीच की कई वेरायटी मिलेगी, जैसे ऑक्सी ब्लीच, हर्बल ब्लीच, गोल्ड ब्लीच आदि। बेहतर परिणामों के लिए आप अपनी जरूरत के अनुसार ही ब्लीच खरीदें।

ऑक्सी ब्लीच
मुरझाई त्वचा में नई जान का संचार करने के लिए ऑक्सी ब्लीच मुफीद रहती है। या यूं कहें कि बढती उम्र में चेहरे की शाइनिंग को ऑक्सी ब्लीच के प्रयोग से अलविदा नहीं किया जा सकता।

हर्बल ब्लीच
आपकी उम्र कम है?, केमिकल रिएक्शन से डर लगता है? या चेहरे पर अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती में दाग लगा रहे हैं?, तो आपके लिए हर्बल ब्लीच मुफीद रहेगी। यानी ब्लीच से किसी भी तरह के नुकसान से निश्चिंत रहें।

गोल्ड ब्लीच
आजकल में शादी या पार्टी में शिरकत लेनी है। ऐसे में तुरंत चेहरे पर ग्लो चाहिए, तो गोल्ड ब्लीच आपकी इस जरूरत को तुरंत पूरा करेगी। या यूं कहें कि गोल्ड ब्लीच त्वचा को सोने सा निखार देती है।

जब खुद लगाएं ब्लीच

  • ब्लीच एपलिकेशन घर पर स्वयं कर रही हैं, तो ऐक्टिवेटर व क्रीम की मात्रा से परिचित होना अहम है। यानी हाथ, पैर व पेट पर ब्लीचिंग के लिए अमोनिया की मात्रा में बदलाव लाना होता है।
  • चेहरे पर ब्लीचिंग से पहले चेहरा किसी माइल्छ फेस वॉश से धो लें। फिर इसे क्लींजिंग मिल्क से साफ करें।
  • यदि स्क्रबिंग करनी है, तो ब्लीच से पहले स्क्रबिंग कर लें। ब्लीच को मिक्स कर के पेस्ट बना लें और एक बार पेच टेस्ट कर लें।
  • किसी भी प्रकार की जलन न होने पर ही इसे चेहरे पर अप्लाई करें। अप्लाई उपर से नीचें करें। ध्यान रहें कि आंख, नाक व होंठों पर न लगे।
  • पंद्रह से बीस मिनट बाद जब यह सूख जाय तो इसे साफ कर लें। अब चेहरे पर कोई अच्छी कोल्ड क्रीम लगा लें। अपनी उम्र व स्किन टाइप के अनुसार ही ब्लीच करें।  ब्लीच एपिलकेशन के समय आंखों से दूरी बनाएं।
  • ब्लीच करने के तुंरत बाद चेहरा साबुन से न धोएं ।
  • चेहरे पर दाग-धब्बे व मुंहासे हैं तो ब्लीच नहीं करें।
  • ब्लीच में दिए गए निर्देशानुसार ही अमोनिया की मात्रा क्रीम में मिलाएं । अधिक मात्रा चेहरे को नुकसान पंहुचा सकती है।
  • हमेशा ब्रांडेड कंपनी की ही ब्लीच का इस्तेमाल करें।