केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा, स्टेडियम अकादमी के लिए ज़मीन चाहिए

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में जब से भारतीय दल ने बेहतर प्रदर्शन किया है, देश में खेल सुविधाओं को लेकर बात हो रही है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात में इस बात का जिक्र कर चुके हैं। कई मंचों से भी खेल सुविधाओं में वृद्धि करने की मांग उठी।
शुक्रवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं कुछ बातों में बिल्कुल स्पष्ट हूं। स्टेडियम, अकादमी के लिए ज़मीन चाहिए। जहां-जहां ज़मीन मिलेगी वहां-वहां हम खेलों की सुविधा के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।जैसे ही संसद का सत्र समाप्त हुआ सभी मंत्री अपने-अपने राज्यों के संसदीय क्षेत्रों में गए। मेरा भी 5 दिन का दौरा बना ताकि चारों संसदीय क्षेत्र 623 किलोमीटर, इन सब में होते हुए 37 विधानसभा क्षेत्रों में जाया जाए। इसमें लगभग 90 कार्यक्रम होंगे।