COVID19 Update :केरल में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन, कई दूसरे राज्यों में भी बढ़ी है कोरोना

राज्य में बढ़ते #COVID19 मामलों के चलते केरल में 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा.

नई दिल्ली। कोरोना के दैनिक संक्रमण में दोबारा वृद्धि देखी जा रही है। कई राज्यों में लापरवाही की भी सूचना है। केरल सरकार ने अपने शासकीय क्षेत्र में दो दिन के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यह 31 जुलाई और 1 अगस्त को है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अफसोस की बात है कि केरल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। केरल में कोरोना बढ़ेगा तो उसके आसपास के इलाकों में भी बढ़ेगा। केंद्र सरकार केरल की पूरी मदद करेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि गुरूवार सुबह भारत में पिछले 24 घंटों में 43,509 नए कोविड मामले और 38,465 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,03,840 है, रिकवरी रेट 97.38% हो गई है। 28 जुलाई तक देशभर में कोविड के लिए कुल 46,26,29,773 सैंपल्स की जांच की गई है। 28 जुलाई को एक दिन में 17,28,795 सैंपल्स की जांच की गई।

वहीं, अन्य राज्यों की बात करें, तो पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 815 नए मामले आए, 811 लोग डिस्चार्ज हुए और 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई। असम में कोरोना वायरस के 1,276 नए मामले आए, 1,791 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और कोरोना वायरस की वजह से 21 मौतें हुईं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,857 नए मामले आए, 6,105 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और कोरोना वायरस की वजह से 286 मौतें हुईं। मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 404 नए मामले आए, 382 रिकवरी हुईं और 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 1,531 नए #COVID19 मामले, 1430 रिकवरी और 19 मौतें दर्ज़ की गई।
बुधवार को जम्मू-कश्मीर में कोविड के नए मामले ठीक होने वालों की संख्या से अधिक दर्ज किए गए हैं। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 160 नए मामले सामने आए, जबकि इस अवधि के दौरान 144 लोग ठीक हुए हैं। संक्रमण की वजह से जम्मू-कश्मीर में एक और व्यक्ति ने जान गंवा दी है। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 60 मामले, 43 ठीक स्वस्थ और एक मौत जबकि कश्मीर संभाग से 100 मामले और 101 स्वस्थ होने की सूचना मिली है।