COVID-19 Update : वैक्सीनेशन में आ गई है कमी, ग्रामीण इलाकों में नहीं लग रहे पहले की तरह वैक्सीन

कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सीनेशन के दैनिक आंकड़ों कमी चिंता का कारण बन रही है। सरकार ने जुलाई के महीने में रोजाना वैक्सीनेशन का लक्ष्य 40 से 45 लाख प्रतिदिन रखा है। क्या इसे हासिल कर पाएगी सरकार ?

नई दिल्ली। सरकार की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। देश में करोड़ों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। लेकिन, हाल के कुछ दिनों में इसमें कमी देखी जा रही है। इसको लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय संबंधित राज्यों से लगातार संपर्क में है और लोगों को वैक्सीन को लेकर जागरूक कर रहा है।

असल में, 21 जून के बाद से अगले एक हफ्ते तक देश में प्रतिदिन 61.1 लाख वैक्सीन की डोज रोजाना लगाई जा रही थी, लेकिन 27 जून के बाद से इस आंकड़े में गिरावट आ रही है। वैसे, सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 38.86 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 1.54 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।

आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वैक्सीनेशन की सबसे अधिक कमी रफ्तार उत्तर प्रदेश और बिहार के ग्रामीण इलाकों में है। ग्रामीण इलाकों में 25 से 30 जून के बीच रोजाना वैक्‍सीन की 9.9 लाख डोज लग रही थीं, लेकिन 1 से 9 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 8 लाख डोज के करीब आ गया। वहीं शहरी इलाकों में 25 से 30 जून के बीच प्रतिदिन 8 से 31.8 लाख डोज लगाई गईं, लेकिन 1 जुलाई से 9 जुलाई के बीच ये आंकड़ा घटकर 7.6 लाख डोज ही रह गया। आंकड़ों के मुताबिक, 28 जून से 4 जुलाई तक प्रतिदिन लगने वाली वैक्सीन की डोज का आंकड़ा 42 लाख प्रतिदिन हो गया और अब 5 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक ये आंकड़ा 37.2 लाख प्रतिदिन डोज तक गिर गया है। यह तमाम जानकारी कोविड ऐप पर उपलब्ध है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.22% है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.46% हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.59% है। भारत में #COVID19 के 37,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,08,74,376 हुई। 724 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,08,764 हो गई है। 39,649 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,00,14,713 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,50,899 है।

Latest Health News