Jagganath Rath Yatra : बिना श्रद्धालु के निकल रही है प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा

कोरोना काल में प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा निकल रही है। सरकार ने कोविड दिशा निर्देशों के कारण श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी है। केवल इस साल परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है। केंद्रीय नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

नई दिल्ली। आज से प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा निकल रही है। कोरोना महामारी के कारण तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने की मनाही कर दी गई है। प्रधानमंत्री सहित कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय नेताओं को देशवासियों को जगन्नाथ यात्रा की शुभकामनाएं दीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोविड 19 की वजह से इस यात्रा को पूरे राज्य में निकालना संभव नहीं है।

सबसे खास बात यह है कि ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज निकाली जाएगी। रथयात्रा में तीन रथ होते है, जिसमें सबसे आगे ताल ध्वज पर श्री बलराम, उसके पीछे पद्म ध्वज रथ पर माता सुभद्रा और सबसे पीछे नन्दीघोष नाम के रथ पर श्री जगन्नाथ चलते हैं।

कोरोना महामारी की वजह से श्रद्धालुओं के बिना ही रथ यात्रा निकाली जाएगी। ‘पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा’ हर साल आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को प्रारंभ होती है और 8 दिन बाद दशमी तिथि को समाप्त होती है, इस बार द्वितीया तिथि 12 जुलाई को है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विट कर शुभकामनाएं दी है, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख,समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे।

प्रधानमंत्री ने ट्विट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। जय जगन्नाथ!

Read the latest National news