डरबन: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। डरबन में खेले गए इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराया। मैच के स्टार रहे संजू सैमसन, जिन्होंने 47 गेंदों में धमाकेदार शतक लगाया।
भारत द्वारा दिए गए 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। कप्तान एडन मार्कराम केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ट्रीस्टन स्टब्स (11 रन), रयान रिकल्टन (21 रन), हेनरिक क्लासेन (25 रन), डेविड मिलर (18 रन), और अंत में मार्को यानसन (12 रन) भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आवेश खान ने दो और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें सात चौके और दस छक्के शामिल थे। तिलक वर्मा ने 33 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में गेराल्ड कोट्जे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि मार्को यानसन, केशव महाराज, पैट्रिक क्रूगर और एनकबायोम्जी पीटर ने एक-एक विकेट चटकाया।