पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकटों से हराया

नई दिल्ली। एक रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकटों से हरा दिया। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने अपना रौॅद्र रूप दिखाया और रॉयल चैंलेंजर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। संडे को हुए इस मैच का क्रिकेटप्रेमियों ने जमकर मजा लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 205 रन बनाए थे, इसके जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजाब की ओर से धवन और मयंक ने 50 प्लस की ओपनिंग साझेदारी की। बीच में सिराज के पेस अटैक की बदौलत पंजाब लड़खड़ाई, लेकिन आखिरी ओवरों में ओडियन की तूफानी पारी ने उसे जीत तक पहुंचा दिया।

बेंगलुरु ने पारी के 17वें ओवर में 3 बार विकेट लेना का मौका गंवाया, ओवर की चौथी गेंद पर अनुज रावत ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर ओडियन स्मिथ का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया, अगली गेंद पर शाहरुख खान ने ड्राइव किया और दो रन के लिए दौड़ पड़े, इसी दौरान ओडियन बाल-बाल रन आउट होते हुए बचे। ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे डेविड विली ने शाहरुख खान का कैच छोड़ दिया।

कप्तान फाफ डुप्लेसि ने 57 गेंद में 88 रन की पारी खेली, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए। अनुज रावत 20 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए, पंजाब की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी राहुल चाहर ने की, उन्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया।

वहीं, दिनेश कार्तिक ने आखिर में 14 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली, इसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं, विराट कोहली IPL में किसी एक टीम से 200 पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने, कोहली 9 सीजन बाद कप्तान के तौर पर नहीं, बल्कि सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे।