नई दिल्ली। यदि अचानक से यह खबर आए कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी छोड़ रहे हैं, तो उनके फैन्स का चौंकना स्वाभाविक है। यह चर्चा जोरों पर हो रही है कि बहुत जल्द विराट कोहली कप्तानी छोड़ सकते हैं। अगले महीने यह खबर सार्वजनिक हो सकती है।
बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय लगभग हो चुका है। कुछ रिपोर्टस के आधार पर यह परिस्थिति बन रही है। अचानक से विरोट कोहली को यह नहीं कहा गया है। अक्टूबर में विराट कोहली सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि विराट कोहली अपने खेल पर अधिक फोकस करना चाहते हैं। कप्तान की जिम्मेदारी अन्य खिलाड़ियों से अधिक होती है। ऐसे में खेल पर पूरा ध्यान नहीं हो पाता है।
"Now heading into the T20 phase in IPL and T20 World Cup I think it's going to be a very exciting phase and a very important one for us." – Virat Kohli (To RCB website)
— CricketMAN2 (@man4_cricket) September 13, 2021
बीसीसीआई के जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 32 साल के विराट कोहली, जो इस समय सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और भारत के अबतक के सबसे सफल कप्तान हैं, ने 34 साल के रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को शेयर करने का फैसला किया है। मौजूदा कप्तान विराट कोहली के अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 के कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवरों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है।