Bhupendra Patel Swearing Updates : नाराजगी की बात को नितिन पटेल ने बताया बेकार, नए सीएम को दी बधाई

गुजरात के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना नितिन पटेल की थी। उपमुख्यमंत्री के रूप में बेहतर काम कर रहे थे। अमित शाह के विश्वासपात्र भी माने जाते हैं। लेकिन सीएम के रूप में नाम घोषित हुआ भूपेंद्र पटेल का। नितिन पटेल की नाराजगी की बात उठी, तो उन्होंने स्वयं इसे खारिज कर दिया।

गांधीनगर। गुजरात के कद्दावर नेता और राज्य के रसूखदार मंत्री नितिन पटेल को राज्य के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने की पूरी चर्चा थी। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने विधायक भूपेंद्र पटेल पर दांव खेल दिया। भूपेंद्र पटेल राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे। इसके बीच खबर आई कि नितिन पटेल बेहद नाराज हैं।
हालांकि, जब इस संदर्भ में नितिन पटेल से बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने मित्र हैं। उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी। नए मुख्यमंत्री नहीं चुने जाने पर मैं बिल्कुल नाराज़ नहीं हूं। मैं 18 साल से जन संघ से लेकर आज तक बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और रहूंगा..कोई जगह मिले या नहीं, बो बड़ी बात नहीं है लोगों का प्रेम और सम्मान मिले वही बड़ी बात है।
गुजरात के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता नितिन पटेल ने कहा कि पार्टी ने मुझे इतना बड़ा स्थान दिया है और इतनी बड़ी जिम्मेदारी से मुझे बड़ा बनाया है तो पार्टी और किसी को भी मेरी जरूरत होगी तो मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहूंगा। इंसान काम करके लोगों का दिल जीतकर ही बड़ा बन सकता है।

गौर करने योग्य यह भी कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले स्वयं भूपेंद्र पटेल ने नितिन पटेल के आवास पर जाकर मुलाकात की। दोनों के बीच अच्छी मुलाकात रही। भूपेंद्र पटेल से नजदीकियों पर बात करते हुए नितिन पटेल ने आज कहा, “भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने पारिवारिक मित्र हैं। मुझे उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर खुशी हो रही है। मैंने उन्हें बधाई दी है। जरूरत पड़ने पर उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी मांगा है।”