COVID19 Update : कोरोना का संक्रमण है जारी, रखना होगा त्यौहार के मौसम में विशेष ख्याल

वायरस खतरनाक ही नहीं चालाक भी है यह इम्यूनिटी को गच्चा देकर शरीर में प्रवेश कर सकता है। महामारी के साथ हमारे अब तक के अनुभव यही कहते हैं कि फिलहाल कोविड अनुरूप व्यवहार ही इससे बचने का श्योर शॉट तरीका है।

नई दिल्ली। सोमवार को सरकार की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,254 नए मामले आए, 37,687 रिकवरी हुईं और 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.13% हैं।दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.26% है और रिकवरी रेट 97.54% है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,254 नए मामले आए जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 20,240 मामले और 67 मौतें शामिल हैं। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,08,247 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 54,30,14,076 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर चुके जिन लोगों ने स्थिति की गंभीरता को समझा उन्होंने कोविड अनुरूप व्यवहार को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है, लेकिन अब भी ऐसे लोगों की जमात कम नहीं है जो कोविड को गुजरे जमाने की बात कर रहे हैं या फिर वैक्सीन लगवाने के बाद बिना मास्क लगाए घुम रहे हैं, ऐसे बेपरवाह लोग न सिर्फ खुद के लिए खतरा है बल्कि बाकी लोगों के लिए भी संक्रमण का खतरा पैदा कर रहे हैं। आगामी तीन से चार महीनों में कोविड अनुरूप व्यवहार को लेकर पढ़ाए गए पाठ की असल परीक्षा होगी, जबकि सभी सम्प्रदायों के प्रमुख त्यौहार आने वाले हैं। गणेश चतुर्थी का पर्व तो दस सितंबर से हर्षोल्लाष के साथ शुरू हो गया जो 19 सितंबर अनंत चौदस विसर्जन वाले दिन तक चलेगा, इसके साथ ही आगामी कुछ दिनों में शारदीय नवरात्रि, छठ या फिर क्रिसमस आदि कई क्षेत्रीय स्तरीय त्योहार हमारे सामने हैं, त्योहार बनाते हुए हम किस तरह संयमित रहते हैं, यही संयम संक्रमण की तीसरी लहर से बचा सकता है।

सामाजिक स्तर पर आरडब्लूए और सामाजिक संगठनों को इस बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए, दिल्ली, बंगलूरू सहित ए टायर शहरों में आरडब्लूए और सोसाइटी द्वारा पंडालों में दुर्गा पूजा आयोजित किए जाते हैं। इसी तरह ट्रेडर्स एसोसिएशन को दिपावली और छठ पूजा के समय एकत्रित होने वाली भीड़ पर नजर रखनी होगी। व्यापारियों को यह बात लोगों को समझानी होगी कि वह बाजार में सामाजिक दूरी बनाए रखें, वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें, क्योंकि अभी भी ऐसी लोगों की संख्या अधिक हैं जो किसी कारणवश वैक्सीन नहीं ले पाए हैं।