Cruise Drug Case : आज फिर मुंबई कोर्ट में आर्यन खान, कोर्ट के आदेश का किया पालन

बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश था कि जमानत मिलने के बाद हर शुक्रवार को आर्यन खान एनसीबी कोर्ट के सामने पेश होंगे। उसकी तामील करते हुए आर्यन खान निर्धारित समय पर एनसीबी कार्यालय पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान आज फिर से कोर्ट पहुंचे हैं। जब कोर्ट ने जमानत दी थी, तो उसका एक शर्त यह भी था कि वो हर शुक्रवार को कोर्ट के सामने उपस्थित होंगे। आर्यन खान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के सामने पेश होने मुंबई में NCB दफ़्तर पहुंचे। आर्यन खान क्रूज़ ड्रग्स मामले में जमानत देते समय बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित शर्तों के मुताबिक NCB के सामने अपनी साप्ताहिक(हर शुक्रवार) उपस्थिति के लिए NCB के सामने पेश हुए। उनके जेल से छूटने के बाद यह पहला शुक्रवार है। आर्यन खान 22 दिन जेल में बिताने के बाद 30 अक्टूबर को मुंबई आर्थर रोड जेल से रिहा किए गए थे।

जांच एजेंसी ने कोर्ट में दावा किया था कि आर्यन के व्हाट्सएप चैट में ‘अवैध ड्रग्स के सौदों’ में उनकी संलिप्तता है और विदेशी ड्रग्स तस्करी में भी हाथ है। हालांकि उनके पास से ड्रग्स नहीं मिला था। आर्यन के साथ उनका दोस्त अरबाज मर्चेंट था। एनसीबी को अरबाज के जूतों से ड्रग्स मिला था। जांच एजेंसी की पूछताछ में अरबाज ने खुद अपने जूतों से एक पाउच निकाल कर दिया जिसमें चरस था।