दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ा एक और कीर्तिमान, एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा है मसला

करोड़ों दिलों की धड़कन बाॅलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के नाम अब एक और कीर्तिमान जुड़ गया है। उनकी सुंदरता और हुनर का जादू केवल भारत ही नहीं, विदेशों में भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। यही कारण है कि एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक कैंपेन में उनको दिखाया गया है।

दरअसल, दीपिका पादुकोण केवल भारत के बड़े नामों में से एक नहीं है, बल्कि दुनिया भर में बहुत प्रसिद्ध है। उन्होंने पहले भी कई बार भारत को विश्व स्तर पर चमकाया है और गर्व महसूस करवाया है। यह मौका एक बार और आया है।

द ऑथेंटिक स्माइल्स ऑफ पीपुल ऑफ द वर्ल्ड

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपिका पादुकोण को एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक कैंपेन में दिखाया गया है, जिसमें उन्हें ‘द ऑथेंटिक स्माइल्स ऑफ पीपुल ऑफ द वर्ल्ड’ में फीचर किया गया है। दीपिका पादुकोण, जिन्होंने फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय और कौशल का प्रदर्शन कर सभी को चैंका दिया है, अक्सर गॉड गिफ्टिड सुंदर मुस्कान के लिए उनकी तारीफ की जाती है।

बता दें कि ऑथेंटिक स्माइल्स कैंपेन को उस समय दिखाया गया जब एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक ब्रेक के बाद मेहमानों का स्वागत करना शुरू किया जो कोविड-19 के कारण रुके हुए थे। यह यात्रियों को एक वार्म वेलकम देने के लिए था।

तो है न यह भारतीयों के लिए गर्व की बात। यह उन लोगों के लिए भी सुकूनदायक है, जिन लोगों ने बाॅलीवुड में ड्रग्स की बात को लेकर जब एनसीबी ने दीपिका से पूछताछ की थी, तो मन में मलाल हो गया था। उन लोगों के लिए यह खुशी का पैगाम है।