शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘पठान’, 5 दिन में 550 करोड़ के पार कमाई!

शाहरुख खान की फ़िल्म पठान’ अब एक फिल्म नहीं बल्कि बॉक्स रिकॉर्ड्स तोड़ने की मशीन बन गई है. 25 जनवरी को रिलीज हुई फ़िल्म पठान’ने 5 दिन में ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड ढहा दिए हैं. पठान इंडिया में पहले ही दिन 57 करोड़ की रिकॉर्ड ओपनिंग करने वाली फ़िल्म तो बनी ही साथ ही साथ अब ‘पठान’ ने 5 दिन में जो कलेक्शन किया है इससे और भी रिकॉर्ड टूट गए है.


ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक शाहरुख खान की फ़िल्म पठान ने 29 जनवरी को 70 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है तो वही पूरे 5 दिन की बात करे तो फ़िल्म ने 5 दिन में करीब 550 करोड़ की कमाई की है जो अपने आप में ही बड़ी कामयाबी है.इस बड़े कलेक्शन के साथ पठान ने सिर्फ 5 दिन में ही KGF 2 की हफ्ते भर की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया है.बता दे पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस थी लेकिन पठान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए शाहरुख खान के लिए भी एक और नया रिकॉड सेट कर दिया है यानी पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है .