दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव आज फिर टल गया है.आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के हंगामे के चलते मेयर चुनाव के लिए वोटिंग नहीं हो पाई, इससे पहले 6 जनवरी को हंगामे के चलते मेयर चुनाव टल गया था. हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.इस पुरे हंगामें के लिए आम आदमी पार्टी बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है और अब आप के नेता सदन में धरने पर बैठ गए है और आज ही मेयर चुनाव करवाने की मांग कर रहे है.
Delhi Mayor Elections postponed yet again after ruckus by AAP councillors. pic.twitter.com/4lGfdnd9Qp
— News Arena India (@NewsArenaIndia) January 24, 2023
दिल्ली के उप -मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर टवीट कर लिखा की हम चाहते हैं MCD के मेयर का चुनाव आज ही हो. सदन में आम आदमी पार्टी पार्षदों ने कोई हंगामा नहीं किया. बीजेपी ने अपने ही पार्षदों से हंगामा कराया और मेयर चुनाव फिर टाल दिया. बीजेपी पहले तो MCD चुनाव से भागी. अब जब जनता ने चुनाव में हरा दिया तो मेयर का चुनाव नहीं होने दे रहे.वही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लिखा की आज MCD के सदन में क्या हुआ पूरे देश ने देखा?खुलेआम लोकतन्त्र का गला घोंटा गया।बीजेपी मेयर के चुनाव में बुरी तरह हार रही है इसलिये सदन में झगड़ा, गाली-गलौज करके जबरन सदन स्थगित कर दिया गया।
हम चाहते हैं MCD के मेयर का चुनाव आज ही हो. सदन में AAP पार्षदों ने कोई हंगामा नहीं किया. बीजेपी ने अपने ही पार्षदों से हंगामा कराया और मेयर चुनाव फिर टाल दिया.
बीजेपी पहले तो MCD चुनाव से भागी. अब जब जनता ने चुनाव में हरा दिया तो मेयर का चुनाव नहीं होने दे रहे.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 24, 2023