गुरुग्राम। दिल्ली जयपुर हाईवे पर बिनौला के पास सेलेरियो कार व कैंटर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई।दिल्ली की ओर से जयपुर की ओर जा रही सेलेरियो कार में सवार 5 लोग मरने वाले बताए जा रहे हैं। सामने जा रही कैंटर में सेलेरियो कार घुस गई। सेलेरियो कार के पीछे आ रहे वाहन ने भी हिट किया। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बिलासपुर थाना पुलिस ने वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर परिजनों की पहचान कर उन्हें इस घटना की सूचना दी. पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
Delhi NCR News, दिल्ली जयपुर हाईवे कार दुर्घटना 5 की मौत
बिलासपुर थाना पुलिस ने वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर परिजनों की पहचान कर उन्हें इस घटना की सूचना दी। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।