यूपी के रण में सबसे हॉल सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सदर सीट है। इस सीट पर छठे चरण में 3 मार्च यानी कल मतदान होगा. छठे चरण में गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी की साख दांव पर लगी है. सीएम योगी अब तक गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं। गोरखपुर योगी की कर्मभूमि राजनीतिक भूमि रही है। साल 2017 में यूपी की बीजेपी सरकार में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. योगी अब तक गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं और जीते हैं। सुभावती शुक्ला समाजवादी पार्टी से सीएम योगी को उनके गढ़ में चुनौती दे रही हैं। कांग्रेस से चेतना पांडे और बसपा से ख्वाजा शम्सुद्दीन मैदान में हैं।
UP News : छठें चरण के लिए जारी है वोटिंग, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया वोट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज छठे दौर का मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज अपना वोट डाला है। इसके अलावा पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही और देवरिया सदर सीट से शलभ मणि त्रिपाठी, चिल्लूपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी जैसे कद्दावर नेताओं की साख दांव पर रहेगी।
नई दिल्ली। बता दें कि छठे चरण चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभाओं मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उसमें अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया शामिल है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 10 जिलों की इन 57 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन काफी बेहतर था। उस वक्त भाजपा ने 46 सीटें जीती थी। जबकि उनके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुभासपा ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार सुभासपा अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।