नई दिल्ली। शिप्रा रिवेरा सोसायटी के टॉप फ्लोर यानी चौथी मंजिल पर रहने वाली महिला इससे बेखबर है, तभी तो चौथी मंजिल पर अपने घर के फ्लैट की कवर बालकनी के शीशे को साफ करने के लिए पतली सी रेलिंग के सहारे एकदम से बाहर आ गई। हैरानगी, इस बात से है महिला डरी भी नहीं। यदि कुछ हो जाता तो?
यह वीडियो सामने के ब्लॉक में रहने वालीं श्रुति ठाकुर ने इसका विडियो बना लिया। श्रुति ने बताया कि रविवार के दिन आमतौर पर सभी अपने घर के भीतर ही रहते हैं। खासतौर पर दोपहर में लंच के समय। जब मैंने इस महिला को खिड़की से देखा तो एक पल को जान हलक में आ गई। तुरंत ही मैंने खिड़की खोलकर आवाज दी लेकिन वह सफाई में इतनी जुटी थी कि ध्यान ही नहीं दिया। इस तरह से सफाई करना बेहद खतरनाक था। जब उसने मेरी आवाज को अनसुना किया तो अपनी बेटी को उनके घर भेजा तब तक वो महिला रेलिंग से उतरकर भीतर चली गई। श्रुति ने बताया कि उसने विडियो लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया कि इस तरह की गलती जानलेवा हो सकती है।