बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के उस दावे पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में भी जल्द महाराष्ट्र जैसा हाल होगा।बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा बीजेपी की महाराष्ट्र रणनीति बिहार में पहले भी काम नहीं आई थी तो अब कैसे काम आएंगी?
"जो BJP ने महाराष्ट्र में किया वह बिहार में नहीं चला, आगे भी नहीं चलेगा"
◆ बिहार के डिप्टी CM @yadavtejashwi का बयान pic.twitter.com/nFpcVVYZ4h
— News24 (@news24tvchannel) January 17, 2023
बता दे बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा था कि महाराष्ट्र में विधायकों और सांसदों का सरकार से विश्वास उठ जाने के बाद जो कुछ हुआ, उसी तरह बिहार में भी विधायक और सांसद का नीतीश कुमार से विश्वास उठ रहा है। आने वाले समय में उनके सभी विधायक और सांसद उन्हें छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे.नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. नीतीश के कहने पर उनका कोई भी विधायक और सांसद तेजस्वी को सीएम नहीं मानेगा. वह गलत पार्टी में चले गए हैं और गलत लोगों के साथ हैं।इसका परिणाम यह होगा कि उनके सभी सांसद और विधायक उनका साथ छोड़ देंगे.